Mahila Samridhi Yojana Delhi : दिल्ली में महिलाओं के फायदे के लिए एक नई योजना को लागू किया गया है। इस योजना का नाम महिला समृद्धि योजना है। इस योजना के लिए दिल्ली सरकार 1 साल में 5100 करोड रुपए आवंटित करने वाली है। अगर आप भी दिल्ली सरकार द्वारा चलाई गई इस नई योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और क्या है महिला समृद्धि योजना का उद्देश्य।
क्या है महिला समृद्धि योजना
दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को और बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए महिला समृद्धि योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को दिल्ली सरकार की तरफ से प्रति महीना ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना को कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी मिल चुकी है। इस साल के लिए इस योजना में 5100 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
- दिल्ली सरकार द्वारा चलाई गई इस नई योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
- महिला कम से कम 5 साल से दिल्ली के निवासी होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आधार नंबर होना जरूरी है
- आवेदक महिला के पास एकल संचालित बैंक खाता होना जरूरी है।
- आवेदक का बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा होना जरूरी है।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
दिल्ली सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, दिल्ली की वोटर आईडी, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, एक्टिव बैंक अकाउंट शामिल है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
अभी इस योजना में आवेदन को लेकर रजिस्ट्रेशन डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जल्द ही इस योजना से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस योजना के लिए सरकार की तरफ से अलग से पोर्टल लॉन्च किया जाएगा जहां पर महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।