Pradhanmantri Aadarsh Gram Yojana : केंद्र सरकार ने भारत के गांव के विकास के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को शुरू किया है। इस योजना का उद्देश्य गांव में कई विकास कार्यक्रम लाना है। इन विकास कार्यक्रम में ग्रामीण सड़कों का निर्माण, जल आपूर्ति, आवास विद्युतीकरण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, रोजगार गारंटी अधिनियम शामिल है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना लगभग 44000 गांव में लागू की जाएगी।
जिन गांवों में अनुसूचित जाति की आबादी 50% से अधिक है वहां पर इस योजना को लागू किया जाएगा। इस योजना को शुरुआत में पांच राज्य असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान एवं तमिलनाडु के 1000 गांव में प्रशिक्षण के लिए चलाया गया था। इसके बाद 2015 में असम ,उत्तर प्रदेश ,पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब ,उत्तराखंड, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और हरियाणा के अनुसूचित जाति वाले क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
क्या है प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना
शुरुआत में इस योजना को 2009 -10 में हजार गांव में शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य गांव का विकास करना है। अब इस योजना के तहत 27000 गांव को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक गांव को विभिन्न मानकों को पूरा करने के लिए 21 लाख रुपए देना है। इस योजना के तहत उन गांव का विकास किया जाएगा जहां पर 50% से अधिक जनसंख्या अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़ी हुई है। इस योजना के तहत गांव में उच्च स्तर की स्वच्छता प्रदान करना है, यहां नालियों को बंद करवाना और हर घर में शौचालय बनवाना है। गांव में हर घर में पीने के पानी की व्यवस्था करवाना है।
क्या है इस योजना का उद्देश्य
- प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना का उद्देश्य गांव में बाल विवाह और बाल श्रम पर पाबंदी लगाना है।
- गांव को डामर रोड के साथ जोड़ना है।
- इतना ही नहीं गांव में शिशु मृत्यु दर को कम करना है।
- सभी गांव में पेयजल आपूर्ति विभाग को लाना है।
- इस योजना के तहत गांव में स्वास्थ्य है स्वच्छता हरियाली को बढ़ावा दिया जाता है
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लिए कैसे करें आवेदन
अगर आप भी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा। इस योजना के तहत केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जहां की आबादी 500 से ज्यादा है। गांव में 50% से ज्यादा अनुसूचित जाति की आबादी होना जरूरी है।