Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए चलाई गई एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को किसी भी आपदा के कारण फसल खराब होने पर आर्थिक सहायता दी जाती है। अगर आप भी भारत सरकार द्वारा चलाएगी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
आज हम आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और किन-किन दस्तावेज की होगी जरूर।
क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
देश के किसानों की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शुरू किया है। बहुत बार प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को काफी नुकसान सहना पड़ता है। ऐसे में किसान बहुत बार अपना लोन चुकाने में भी असमर्थ हो जाते हैं। किसानों की वित्तीय सहायता के लिए ही सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को फसल खराब होने पर सरकार की तरफ से वित्तीय राशि दी जाती है।
इस योजना को शुरू हुए 9 साल हो चुके हैं। इस योजना के तहत किसानों को बुवाई के मौसम की शुरुआत के दो सप्ताह के भीतर बीमा कवरेज के लिए आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत पहले किसानों की खराब हुई फसल की जांच की जाती है, उसके बाद ही किसानों को मुआवजा राशि दी जाती है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भारत का स्थाई और मूल निवासी आवेदन कर सकता है।
- आवेदक किसान की उम्र 18 साल से अधिक होनी जरूरी है।
- किसान की फसल प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा बाढ़ और ओला वृष्टि से खराब होने पर ही मुआवजा राशि दी जाती है।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसान का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, चालू मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, कृषि योग्य भूमि के सभी जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां फसल बीमा के लिए आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा।