PM Kisan New Rule : केंद्र सरकार ने किसानों के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है। अब इस योजना को लेकर सरकार ने कुछ नए नियम बनाए हैं। आज हम आपको प्रधानमंत्री किसान नए नियम से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं क्या है यह नए नियम और क्या होगा इन नए नियमों से बदलाव।
क्या है प्रधानमंत्री किसान के नए नियम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बनाए गए नए नियमों के अनुसार अब केवल उन्हीं किसानों को ही लाभ दिया जाएगा जिनके नाम पर जमीन का स्वामित्व दर्ज है, यानी जिन किसानों के नाम पर जमीन नहीं है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसका असर ज्यादातर उन लोगों पर पड़ेगा जिनकी जमीन उनके दादा परदादा या संयुक्त परिवार के नाम पर दर्ज है। यह नया नियम 1 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है।
क्या है इन नए नियम का उद्देश्य
इस नए नियम को लागू करने का उद्देश्य योजना के दुरुपयोग को रोकना है। सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को सरकारी दस्तावेजों के माध्यम से यह साबित करना होगा की जमीन उसके नाम पर है तभी उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार ने कुछ जिलों में पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किए हैं जिससे किसानों को जमीन के स्वामित्व का प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आसानी होगी।
कैसे कर सकते हैं जमीन का सत्यापन
जिन किसानों की जमीन उनके दादा परदादा या परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम है और वह किसान जमीन को अपने नाम करवाना चाहता है तो इसके लिए किसान को सरकारी रजिस्ट्री कार्यालय में जाकर जमीन के स्वामित्व के दस्तावेज तैयार करवाने होंगे। इसके लिए सरकार ने किसानों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं।