Haryana Pashu Loan Yojana: हरियाणा सरकार ने किसानों के फायदा के लिए काफी सारे योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं में से एक योजना हरियाणा पशु लोन योजना है। हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को 2022 में शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसान खेती के साथ-साथ पशु पालन के लिए लोन ले सकते हैं। आज हम आपको हरियाणा पशु लोन योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत।
क्या है हरियाणा पशु लोन योजना
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई हरियाणा पशु लोन योजना का उद्देश्य किसानों के वित्तीय बोझ को कम करना है। आमतौर पर किसान आर्थिक समस्या के समय अपने घर के पशुओं को बेच देते हैं जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। वही बहुत बार किसान पशुपालन करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी होने के कारण किसान पशु खरीदने में असमर्थ होते हैं। इसलिए हरियाणा सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसान को पशु के लिए 3 से 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। इस लोन पर किसानों को मात्र 4% ब्याज देना होता है। अगर किसान इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद गाय के लिए लोन देता है तो उसे 40783 रुपए का लोन मिलता है। भैंस के लिए 60249 भेड़ बकरी के लिए 4063 मुर्गी के लिए 720 रुपए का लोन दिया जाता है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
- हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत केवल हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी आवेदन कर सकता है।
- आवेदक के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- आवेदक किसान के पास अपने खुद के पशु होने चाहिए।
- योजना का लाभ लेने के लिए जानवरों का बीमा होना जरूरी है।
- योजना में मिलने वाला राशि जानवरों की संख्या पर निर्भर करती है।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
हरियाणा पशु लोन योजना के तहत आवेदन करने वाले किसान को आधार कार्ड, बैंक खाता कॉपी, पशुओं की कुल संख्या, पशु बीमा एवं स्वास्थ्य कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा पशु लोन योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले हरियाणा के सरल पोर्टल पर जाना होगा। यहां लोगिन विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब यहां मिनी डायरी एनिमल सर्च करना होगा। अभी एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में आपके सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म पर जमा करवाना होगा। इस योजना के लिए आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना प्रदान करने वाले बैंक में जाना होगा और वहां इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करनी होगी।
1 thought on “Haryana Pashu Loan Yojana: किसानों को पशुपालन के लिए मिलेगा 3 से 5 लाख रुपए तक का लोन”