Mukhyamantri Bal Ashirvad Yojana मध्य प्रदेश सरकार ने अनाथ बालक बालिकाओं एवं युवक युवतियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए एक नई योजना को शुरू किया है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना है। इस योजना के तहत अनाथ बच्चों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश राज्य के अनाथ बच्चों को दिया जाएगा। अगर आप भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं क्या है इस योजना का उद्देश्य है और कौन-कौन कर सकता है आवेदन।
क्या है मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का उद्देश्य
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का उद्देश्य अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ शिक्षा की योग्यता देकर समाज में पुनर्स्थापित करना है। इस योजना के तहत केवल अनाथ बच्चों को ही लाभ दिया जाएगा।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत केवल वही युवा आवेदन कर सकते हैं जो लगातार 5 वर्ष तक बाल देखरेख संस्था में रह रहे हों।
- 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
क्या मिलेगा इस योजना का लाभ
- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई बाल आशीर्वाद योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ निशुल्क शिक्षा भी दी जाएगी। इतना ही नहीं औद्योगिक संस्थान प्रतिष्ठित संस्थानों में इंटर्नशिप देकर इस संस्था में यथासंभव रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।
- इंटर्नशिप के दौरान ₹5000 प्रति महीना की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
- युवा व्यक्ति को पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आईटीआई पैरामेडिकल कोर्स जैसे क्षेत्र में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
- व्यवसाय प्रशिक्षण के समय हर महीने ₹5000 की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
- योजना के तहत पात्र बच्चों को हर महीने ₹4000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। यहां आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा। पात्र उम्मीदवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।