Ladli Behna Yojana 24th Kist : मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के फायदे के लिए लाडली बहना योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत अभी तक महिलाओं को 23 किस्त दी जा चुकी है। अब महिलाओं को अपनी 24वीं किस्त का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना की 24वीं किस्त 18 मई 2025 को जारी होने वाली है। इस किस्त का लाभ करीब 1.27 करोड महिलाओं को दिया जाएगा। आईए जानते हैं कैसे चेक कर सकते हैं किस्त का स्टेटस।
जल्द जारी होगी लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त
लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 23 किस्त दी जा चुकी है। 23वीं किस्त महिलाओं को 16 अप्रैल को दी गई थी। वहीं अब महिलाओं को अपनी 24वीं किस्त का इंतजार है। प्रशासनिक तैयारी के अनुसार इस बार महिलाओं को 24वीं किस्त 16 तारीख को दी जाएगी। शुरुआत में इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीना हजार रुपए की किस्त दी जाती थी। लेकिन रक्षाबंधन 2023 के बाद इसे बढ़ाकर ₹1250 कर दिया गया था। यानी अब महिलाओं को सालाना₹15000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
किस-किस महिला को मिलता है लाडली बहन योजना का लाभ
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी महिलाओं को दिया जाता है। महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी जरूरी है। इस योजना का लाभ विवाहित, विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को दिया जाता है। जिन महिलाओं के परिवार के पास पांच एकड़ से कम कृषि भूमि जमीन है उन महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है।
किन-किन दस्तावेज की होती है ज़रूरत
लाडली बहना योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होते हैं।
कैसे चेक कर सकते हैं किस्त का स्टेटस
अगर आपने भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई की लाडली बहना योजना के तहत आवेदन किया है और आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं तो आप बैंक में जाकर बैंक पासबुक को अपडेट करवा सकते हैं। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं। वहीं अगर आप घर बैठे स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप बैंक की मोबाइल एप या नेट बैंकिंग से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।