Sukanya samriddhi Yojana : बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत केवल वही माता-पिता आवेदन कर सकते हैं जिनके घर में बेटियों का जन्म हुआ है। सुकन्या एक छोटी बचत योजना है। इस योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं और उसके लिए पैसा निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत निवेशक को इनकम टैक्स छूट भी मिलती है। इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कितने साल तक करना होगा निवेश
भारत सरकार द्वारा चलाएगी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कम से कम 15 साल के लिए पैसा निवेश करना होगा। इस योजना के तहत किए जाने वाले निवेश पर उम्मीदवार को 7.6 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है। अगर उम्मीदवार इसी योजना में एक साल में डेढ़ लाख रुपये तक पैसा निवेश करते हैं तो उन्हें टैक्स छूट दी जाती है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
इस योजना के तहत परिवार की दो बेटियों के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं। यदि परिवार में पहले से एक बेटी है और बाद में जुड़वा बेटियां हो जाती हैं तो आप तीनों बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत गोद ली गई बच्ची का भी खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत कोई जोखिम नहीं है। 15 साल के बाद इस योजना के तहत गारंटीड रिटर्न दिया जाता है।
इस योजना के तहत कम से कम ₹250 और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। जब कन्या 18 वर्ष की हो जाती है तब आप खाते से कुछ पैसे निकलवा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप अपने खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवा सकते हैं। इस खाते की परिपक्वता अवधि 21 साल की होती है।
कैसे खुलवा सकते हैं खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए अभिभावक को बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा और यहां सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ा आवेदन पत्र लेना होगा। अब आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी को जमा करवाना होगा। अब आवेदन पत्र को जमा करवाना होगा। आपका सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुल जाएगा। यहां आपको मिनिमम 250 रुपए जमा करवाने होंगे।
1 thought on “Sukanya Samriddhi Yojana : बेटियों के लिए करवा सकते हैं पैसा निवेश, मैच्योरिटी के समय मिलेगा लाभ”