Savitribai Phule Yojana : झारखंड सरकार ने छात्राओं के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं में से एक योजना सावित्रीबाई फुले योजना है। इस योजना के तहत सरकार करीब 9 लाख छात्राओं को आर्थिक सहायता देने वाली है। अगर आप भी झारखंड सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इसी योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और क्या है इस योजना का उद्देश्य।
झारखंड सरकार ने शुरू की सावित्रीबाई फुले योजना
झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य झारखंड की छात्राओं को आर्थिक सहायता देना है। इस योजना के तहत करीब 9 लाख छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह सहायता कक्षा 8 से 12 की छात्राओं को दी जाएगी। इस योजना के तहत एक छात्रा को ₹40000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह आर्थिक सहायता पांच किस्तों में बांटी जाएगी। झारखंड सरकार ने महिला प्रोत्साहन और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया है। अभी तक इस योजना के तहत कुल 10 लाख के आसपास आवेदन स्वीकार किया जा चुके हैं। वही इस साल इस योजना में करीब 9 लाख छात्राओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
कौन सी कक्षा में मिलेगी कितनी छात्रवृत्ति
झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत कक्षा 8 से लेकर 12 तक की छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। सरकारी स्कूल की कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्राओं को ₹2500 नवमी में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500, 10वीं की छात्राओं को 5000 11वीं की छात्राओं को 5000 और 12वीं की छात्राओं को ₹5000 की सहायता राशि दी जाती है। यह राशि सीधा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
इतना ही नहीं जब छात्राएं 18 वर्ष की हो जाती है तो उन्हें ₹20000 की एकमुश्त राशि दी जाती है। यह राशि बेटी के मतदाता पहचान पत्र बनने के बाद मिलती है। यह राशि प्राप्त करके छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकती है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
- झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत केवल झारखंड राज्य की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
- कक्षा आठवीं से कक्षा 12वीं तक की छात्राएं इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं।
- सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना से छात्राओं में शिक्षक ग्रहण करने की लगन बढ़ रही है और ड्रॉप आउट के मामले कम हो रहे हैं।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
अगर आप भी झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी सामाजिक कल्याण विभाग कार्यालय मे जाना होगा। यहां आपको आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और मांगे गए जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी को जमा करवाना होगा। आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच की जाएगी। अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो आपको सरकार की तरफ से ₹40000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।