PM Kisan 20th Installment : भारत सरकार ने देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया है। यह योजना 2019 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को सरकार की तरफ से सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। अभी तक इस योजना के तहत किसानों को 19 किस्त दी जा चुकी है। अब किसानों को अपनी 20वीं किस्त का इंतजार है। अगर आप भी 20वीं किस्त से जुड़ी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आईए जानते हैं कब मिलेगी किसानों को अपनी 20वीं किस्त।
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
यह योजना भारत के छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक सहायता के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि किसानों को तीन किस्तों में मिलती है। हर चार महीने में किसानों को ₹2000 दिए जाते हैं। इस योजना के तहत अभी किसानों को 19 किस्त दी गई थी। यह किस्त 24 फरवरी को जारी हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसानों को जून में 20वीं किस्त दी जाएगी। इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी है।
कैसे चेक कर सकते हैं ऑनलाइन स्टेटस
किसानों को सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। किसान घर बैठे ऑनलाइन अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां बेनिफिशियरी स्टेटस विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आपकी स्क्रीन पर इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी और आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देगी। अगर इस लिस्ट में आपका नाम शामिल है तो आपको किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किस्त का लाभ दिया जाएगा।