Kusum solar Yojana : केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कुसुम सोलर योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी दी जाती हैं। इस योजना का लाभ केवल छोटे और सीमांत किसान उठा सकते हैं। आज हम आपको केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई कुसुम सोलर योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं क्या है इस योजना का उद्देश्य और कौन-कौन कर सकता है आवेदन।
क्या है कुसुम सोलर योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई कुसुम सोलर योजना का उद्देश्य किसानों की मदद करना है। हमारे देश में बहुत से किसान ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इन किसानों को खेती के लिए लोन लेना पड़ता है। बहुत बार किसानों को खेतों में वाटर पंप लगवाने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए भारत सरकार ने कुसुम सोलर योजना को शुरू किया है।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी राशि दी जाती है। यह सोलर पंप लगवाने से किसानों को बिजली बिल से राहत मिलेगी। यह सोलर पंप एक बार लगवाने के बाद 25 साल तक चलेंगे। इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
क्या है कुसुम सोलर योजना के फायदे
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगवाने पर सब्सिडी दी जाएगी, इससे उन्हें बिजली बिल से राहत मिलेगी, साथ ही पर्यावरण प्रदूषण कम होगा, भूजल स्तर में सुधार होगा। किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भर होने की जरूरत नहीं होगी।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई कुसुम सोलर योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन कॉपी, जमीन की जमाबंदी की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां इस योजना से जुड़े आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा। अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो आपको सरकार की तरफ से सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी राशि दी जाएगी।