Jharkhand CM Schlorship Yojana: झारखंड सरकार की तरफ से राज्य में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है. झारखंड राज्य में शुरू हुई इस योजना का नाम झारखंड मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना है. इस योजना के तहत पढ़ने वाले बच्चों को आर्थिक सहायता तथा विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं. अगर आप भी झारखंड राज्य के निवासी हैं और आपके बच्चे पढ़ते हैं और आप इस योजना के तहत स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको बताएंगे कि आप इस योजना के तहत किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं.
हर साल दी जाती है ₹12000 की आर्थिक सहायता
झारखंड सरकार की इस योजना के तहत स्कूल जाने वाले बच्चों को लाभ मिलता है. योजना के तहत नौवीं से लेकर 12वीं पक्के मेधावी बच्चों को झारखंड सरकार उनको ₹12000 की प्रति वर्ष स्कॉलरशिप प्रदान करती है. इसके लिए सरकार के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल JAC की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
हर साल किया जाता है 5000 स्टूडेंट का सिलेक्शन
झारखंड मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना के लिए प्रत्येक वर्ष 5000 छात्र और छात्राओं को चयनित किया जाता है. इसके लिए प्रत्येक जिले से अधिक से अधिक 400 मेधावी बच्चों को सेलेक्ट किया जाता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को चयनित किया जाता है. चयनित छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना का मुख्य लक्ष्य यही है कि पढ़ने वाले छात्रों को प्रेरित किया जा सके और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जा सके.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक की पासबुक
- मोबाइल नंबर
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका झारखंड राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
- इस योजना का लाभ नवमी से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को मिलेगा.
- योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी ने झारखंड सरकारी स्कूल में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक प्रत्येक साल कम से कम 60 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए होने चाहिए.
किस प्रकार किया जा सकता है झारखंड मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट वाले ऑप्शन में जाना होगा.
- यहां पर आपको रिसेंट अनाउंसमेंट में झारखंड मुख्यमंत्री मेधा स्कॉलरशिप 2025 पर क्लिक करना होगा.
- अब अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए डिटेल्स मांगी जाएगी.
- यहां पर आपको सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपकों एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
- अब आपको सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार योजना के तहत आपका आवेदन जमा हो जाएगा.
- भविष्य की आवश्यकता अनुसार आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.