Haryana Family ID Download : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में फैमिली आईडी की शुरुआत की थी। अब फैमिली आईडी लोगों के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। फैमिली आईडी से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन किए जाते हैं। अगर आप भी अपनी फैमिली आईडी से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपनी फैमिली आईडी को घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या है फैमिली आईडी पोर्टल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फैमिली आईडी की जानकारी हासिल करने के लिए फैमली आईडी पोर्टल को लांच किया था। यहां पर हरियाणा के सभी परिवारों का डाटा एकत्रित किया जाता है। आप सब की जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास परिवार पहचान पत्र यानी फैमली आईडी होना जरूरी है। फैमिली आईडी बनने के बाद ही आप हरियाणा की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आपने अभी तक अपनी फैमिली आईडी नहीं बनवाई है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आप घर बैठे अपनी फैमिली आईडी को डाउनलोड कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया निशुल्क है।
कैसे डाउनलोड कर सकते हैं अपनी फैमिली आईडी
फैमिली आईडी को डाउनलोड करने के लिए आपके पास 8 डिजिट का फैमिली आईडी नंबर होना जरूरी है। अगर आपके पास यह नंबर नहीं है तब भी आप अपनी फैमिली आईडी को डाउनलोड कर सकते हैं। आज हम आपको दोनों प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं। फैमिली आईडी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा चलाई गई ऑफिशल वेबसाइट की पोर्टल पर जाना होगा। यहां लोगिन विकल्प पर क्लिक करके सिटीजन लोगिन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आपको यस या नो पर क्लिक करना होगा।
अगर आपके पास फैमिली आईडी नंबर है तो आपको Yes अगर नहीं है तो No पर क्लिक करना होगा। अगर आप No ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद चेक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फैमिली आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे वेरीफाई करना होगा। यह सब करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपकी फैमिली आईडी आपकी स्क्रीन पर होगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं। इसी तरह आप अपनी फैमिली आईडी का 8 डिजिट नंबर दर्ज करके अपनी फैमिली आईडी की डिटेल निकाल सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।