Family ID Income Correction Form: हरियाणा में कई परिवारों को फैमिली आईडी में दर्ज आय (Income) को लेकर लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बिजली कनेक्शन, वाहन या अन्य जानकारी गलत दर्ज होने के कारण परिवार की वार्षिक आय वास्तविक आय से अधिक दिखाई देने लगती है। इसी समस्या को हल करने के लिए राज्य सरकार ने फिजिकल सर्वे फॉर्म जारी किया है। इस फॉर्म की मदद से परिवार अपनी फैमिली आईडी में दर्ज गलत आय को सही करवा सकते हैं।
परिवार पहचान पत्र (Family ID) क्यों जरूरी है
हरियाणा में परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी वह महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके आधार पर कई सरकारी लाभ दिए जाते हैं, जैसे:
- बीपीएल राशन कार्ड
- आयुष्मान भारत कार्ड
- लाडो लक्ष्मी योजना
- अन्य सभी सरकारी योजनाएँ
यदि फैमिली आईडी में दर्ज आय गलत है, तो पात्रता प्रभावित हो सकती है। इसलिए आय को सही करवाना बेहद जरूरी है।
फैमिली आईडी में गलत आय क्यों दर्ज हो जाती है?
कई परिवारों की आय निम्न कारणों से गलत बढ़ जाती है:
- बिजली कनेक्शन की गलत जानकारी जुड़ जाना
- सिस्टम में चार पहिया वाहन दर्ज दिखना जबकि परिवार के पास वाहन नहीं होता
- आय से संबंधित गलत विवरण
- किसी सदस्य का गलत रिकॉर्ड जुड़ जाना
ऐसे परिवारों के लिए सरकार ने फिजिकल वेरिफिकेशन फॉर्म की प्रक्रिया शुरू की है, जिससे फैमिली आईडी में सभी त्रुटियाँ ठीक कराई जा सकती हैं।
फैमिली आईडी में इनकम कम या ठीक कैसे करें?
फिजिकल सर्वे फॉर्म के माध्यम से आप अपनी आय सुधारने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले नीचे दिए गए सभी फॉर्म को डाउनलोड करें.
- अब इस फॉर्म को प्रिंट निकलवाए और इस फॉर्म को अच्छे से भरें.
- इस फॉर्म में परिवार से संबंधित सभी जानकारी पूछी गई हैं. जैसे परिवार में कितने सदस्य हैं सभी के नाम, परिवार के पास चार पहिया वाहन है या नहीं, परिवार का बिजली कनेक्शन नंबर. आदि जानकारी
- यह सब जानकारी बताने के बाद इस फार्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना है.
- आवेदन फार्म को अपने नजदीकी क्रीड विभाग यानी नागरिक संसाधन सूचना विभाग में जमा करवा देना है.
- अब आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की जांच की जाएगी और सही पाए जाने पर आपकी परिवार पहचान पत्र में इनकम कम कर दी जाएगी.
Family id Income Correction Form Download Link
| Family ID Income Correction Form PDF | Download Form |
| Family ID Portal Website | PPP Haryana |
