Delhi Mahila Smridhi Yojana: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹2500 दिल्ली में शुरू होगी महिला समृद्धि योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi Mahila Smridhi Yojana: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत दर्ज हुई है. इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी हुई थी. पर हाल ही में चुनाव के नतीजे आए हैं जिसके बाद अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में पार्टी की तरफ से जो चुनावी वादे किए गए थे उन्हें भी पूरा किया जाएगा. आज हम पार्टी की एक ऐसी ही घोषणा के बारे में बात कर रहे हैं जो चुनाव के दौरान की गई थी.

दिल्ली में शुरू होगी महिला समृद्धि योजना

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपने चुनावी प्रचार के दौरान यह ऐलान किया गया था कि दिल्ली महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत महिलाओं को ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा था कि “महिला समृद्धि योजना के तहत ₹2,500 प्रतिमाह दिए जाएंगे. यह योजना सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में लागू की जाएगी.” ऐसे में अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है तो इससे महिलाओं को ₹2500 का लाभ होने वाला है.

महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹2500 

यह स्कीम सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) की ‘महिला सम्मान योजना’ को चुनौती दे रही है, जिसमें दिल्ली की महिलाओं को ₹2,100 प्रतिमाह देने का वादा किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने भी अपने घोषणापत्र में महिलाओं को ₹2,500 प्रतिमाह देने की घोषणा की थी. यह स्कीम अन्य भाजपा शासित राज्यों में पहले से लागू योजनाओं की तर्ज पर है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मध्य प्रदेश में ‘लाडली बहना योजना‘ और महाराष्ट्र में ‘लड़की बहिन योजना’ चलाई जा रही है. उसी को ध्यान में रखते हुए अब दिल्ली में भी महिला समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी और महिलाओं को हर महीने ₹2500 प्रदान किए जाएंगे.

जल्द होगा योजना पर अंतिम फैसला

सरकार का गठन होने के बाद जल्द ही कैबिनेट की मीटिंग होगी. मीटिंग के दौरान इस योजना को लागू करने के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा. जैसे ही योजना के बारे में कोई अंतिम फैसला होगा आवेदन शुरू हो जाएंगे. आवेदन शुरू होने के बाद सभी योग्य महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन कर पाएंगी और योजना का लाभ उठा पाएंगी. पार्टी का ये भी कहना है कि वह दिल्ली सरकार की मौजूदा किसी जन कल्याणकारी योजना को बंद नहीं करेगी, मगर इसमें से भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा.

महिला लोन योजना फॉर्म

अन्य राज्यों में भी चल रही है योजना

भाजपा की तरफ से अन्य राज्यों, जैसे मध्य प्रदेश में 1250 रुपये सम्मान निधि दी जा रही है. वहीं महाराष्ट्र में भी 1250 रुपये 2.4 करोड़ लोगों को महिला सम्मान निधि दी जा रही है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 1 हजार रुपये और हरियाणा में 2100 रुपये हर महीने प्रदान किये जा रहे हैं. इसी की तर्ज पर अब दिल्ली में भी महिला समृद्धि योजना शुरू होगी. योजना शुरू होते ही महिलाओं को हर महीने ₹2500 दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ लेने के बाद महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन पाएंगी और उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं होना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button   WhatsApp Icon