Anganbadi Labharthi Yojana : गर्भवती महिलाओं की सहायता के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने काफी सारी योजनाएं चलाई हैं। इन योजनाओं में से एक योजना आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है। हमारे देश में बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपना और अपने बच्चों का ध्यान नहीं रख पाती है।
ऐसे में छोटी उम्र में ही बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं और कई बार गर्भवती महिलाओं को भी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को ₹2500 प्रति महीना आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य महिलाओं के खान-पान को अच्छा करना और उनकी आर्थिक स्थिति को ठीक करना है।
क्या है आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का उद्देश्य
यह योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है। इसको 2022 में शुरू किया गया था। यह योजना मुख्यतः गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु को जन्म देने वाली महिलाओं के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को बच्चों की देखभाल के लिए ₹2500 प्रति महीना आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत जीरो वर्ष से 6 वर्ष की आयु के बच्चे की माता को ₹2500 प्रति महीना दिया जाता है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य मां और बच्चे के स्वास्थ्य को अच्छा रखना है और महिला को स्वास्थ्य संबंधित सहायता प्रदान करना है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
- बिहार सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत केवल बिहार की स्थाई निवासी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदक महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत गर्भवती महिलाएं एवं नवजात शिशु को जन्म देने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदन करने वाली महिला के बच्चे की आयु 6 वर्ष से कम होनी चाहिए।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, बच्चे और माता की फोटो, मोबाइल नंबर शामिल है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा। आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच की जाएगी। अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो आपको हर महीना ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।