Abua Swasthya Bima Yojana: हमारे देश में गरीब परिवारों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई गई है. पर अभी भी कुछ लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया. झारखंड राज्य में जिन गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिला है उनके लिए झारखंड सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. झारखंड सरकार की इस नई योजना का नाम अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना है. अगर आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह खबर जरूर पढ़ें.
झारखंड राज्य ने शुरू की नई योजना
झारखंड सरकार द्वारा झारखंड के नागरिकों को फ्री स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए अबूआ स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर दी गई है. योजना की घोषणा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा 26 जून 2024 को की गई है. जिसमें राज्य के नागरिकों को 15 लाख रुपए तक का मुक्त इलाज दिया जाएगा. यह योजना विशेष तौर पर उन नागरिकों के लिए शुरू की गई है जिन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं किया गया.
मिलेगा 15 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज
इसके माध्यम से व्यापक बीमारियों से जूझ रहे परिवारों को प्रति परिवार के अनुसार 15 लाख रुपए तक का निशुल्क चिकित्सा उपचार दिया जाएगा. इससे यह सुनिश्चित हो पाएगा, कि कोई भी परिवार व्यापक बीमारियों की वजह से ग्रसित ना रहे. इस स्कीम को लेकर झारखंड राज्य में करीबन 33 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है. जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम न होने के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते वह सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हैं और मुफ्त में इलाज ले सकते हैं.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को झारखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
- अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सिर्फ उन परिवारों को मिलेगा जिनको आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिला है.
- इस योजना के लिए सिर्फ वही नागरिक पात्र होंगे जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
- आवेदन करने वाले नागरिक के परिवार में से कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. ऐसा होने पर नागरिक को इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा.
- योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.
किस प्रकार किया जा सकता है योजना के तहत आवेदन
अगर आप झारखंड सरकार की अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा. अभी तक सरकार की तरफ से सिर्फ इस योजना के बारे में घोषणा की गई है. योजना में आवेदन करने के लिए अभी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. जैसे ही सरकार द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी सभी योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन भेज पाएंगे.