Free Computer Course Yojana : आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। कंप्यूटर कोर्स के बिना किसी भी तरह की नौकरी मिलना मुश्किल है। ऐसे में अगर आप भी कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आप सब की जानकारी के लिए बता दे कि भारत सरकार और राज्य सरकार ने एक फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना को शुरू किया है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी निशुल्क कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। आज हम आपको इस कंप्यूटर कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत।
क्या है फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान देने के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से CCC और O लेवल का मुफ्त कोर्स करने का मौका दिया जाएगा। यह योजना पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित किए जा रही है। इस योजना का उद्देश्य युवक युवतियों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करना है।
आप सबको तो पता ही होगा कि आज के युग में किसी भी नौकरी में भाग लेने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। लेकिन किसी भी निजी संस्था से कंप्यूटर कोर्स करने में काफी खर्च आता है। आर्थिक रूप से कमजोर युवा यह खर्च उठाने में असमर्थ हैं। इसलिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
- फ्री में कंप्यूटर कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ विशेष योग्यताओं का होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है।
- जिनके परिवार की सालाना आय एक लाख से कम है वह फ्री में कंप्यूटर कोर्स योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
- केवल उत्तर प्रदेश के युवाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
फ्री कंप्यूटर कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, हाई स्कूल इंटर मार्कशीट, ईमेल आईडी शामिल है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
फ्री कंप्यूटर कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा। इस योजना के तहत उम्मीदवार को फ्री में कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही उम्मीदवार को 8000 की राशि भी जाएगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उम्मीदवार को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
1 thought on “Free Computer Course Yojana : फ्री में कंप्यूटर कोर्स करने के लिए घर बैठ कर सकते है आवेदन”