PM Kusum Yojana Jharkhand: सोलर पंप लगवाने पर सरकार दे रही 90 फीसदी सब्सिडी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kusum Yojana Jharkhand: हमारे देश में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत देश के किसानों को लाभ दिया जा रहा है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों की पानी की समस्या को दूर करना है. हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है. हमारे देश की आधे से ज्यादा जनसंख्या कृषि पर आधारित है. ऐसे में देश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर नई-नई योजनाएं लागू की जाती हैं.

सोलर पंप लगवाने पर सरकार दे रही सब्सिडी

आज हम प्रधानमंत्री कुसुम योजना झारखंड के बारे में बात कर रहे हैं. यह योजना प्रधानमंत्री कुसुम योजना का ही भाग है जो झारखंड राज्य में संचालित किया जा रही है. इस योजना के तहत झारखंड राज्य के किसानों को लाभ पहुंचाया जाता है ताकि उन्हें पानी से संबंधित कोई भी समस्या ना हो और वह अपनी फसलों की सिंचाई अच्छे से कर पाए. इस योजना के तहत किसान अपनी जमीन पर सोलर पंप लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से 90 फीसदी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. जी हां प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है.

जाने किस प्रकार लिया जा सकता है योजना का लाभ

झारखण्ड राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पानी की समस्या की वजह से किसान ठीक से खेती नहीं कर पाते हैं. उन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र और झारखंड सरकार ने पीएम कुसुम योजना झारखंड की शुरुआत की है. इस खास योजना के तहत हर किसान अपनी जमीन पर 2 से 5 हॉर्स पावर का सोलर पंप लगवा सकता है. मूल रूप से सोलर पंप होने से किसानों को पानी की आपूर्ति के लिए अलग से बिजली शुल्क नहीं देना होता है. ऐसे में अगर आप अभी झारखंड के निवासी हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे और हमारी यह खबर देखें.

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता

  • आवेदक झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना के लिए सिर्फ किसान ही आवेदन कर सकते हैं.
  • इस योजना के तहत किसान 0।5 मेगावाट से 2 मेगावाट तक के सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदक अपनी जमीन के अनुसार 2 मेगावाट तक का सोलर पंप लगवा सकते हैं, मगर आवेदकों को पता होना चाहिए कि प्रत्येक 1 मेगावाट के सोलर पंप के लिए लगभग 2 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होती है.
  • योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.

बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात 

  • किसान का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण
  • जमीन के दस्तावेज
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता संख्या (आधार संख्या से लिंक होना चाहिए)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

किस प्रकार किया जा सकता है योजना के तहत आवेदन

  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना झारखंड में आवेदन करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको किसान पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपके लिए एक नया पेज खुलेगा, वहां आपको सारी जानकारी, पता, सोलर पंप विवरण, पंप स्थान और अन्य जानकारी भरनी होगी.
  • अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • फिर आपको जनरेट ओटीपी विकल्प पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा. 
  • अब आपको डाउनलोड तथा प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको भरे हुए आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों को निर्दिष्ट कार्यालय में फिर से जमा करना होगा.
  • आवेदन जमा करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी, जिसे भविष्य के लिए संभालकर रखना होगा.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button   WhatsApp Icon