Ladli Behna Yojna Status: मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाता है. विशेष तौर पर यह योजना पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए शुरू की गई है जिन्हें योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. इस योजना के पीछे यही उद्देश्य है कि महिलाओं की स्थिति में सुधार हो सके तथा उन्हें आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निर्भर बनाया जा सके.
योजना के तहत महिलाओं को दी जाती है आर्थिक सहायता
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की राशि प्रदान की जाती है. यह राशि सीधा महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. यानी कि महिलाओं को योजना का सीधा लाभ दिया जाता है. सभी लाभार्थी योजना क़े पेमेंट स्टेटस को भी चेक कर सकते है. सभी यह जाँच सकते हैं, कि उनके खाते में यह राशि आई या नहीं, और अगर नहीं आई है तो ना आने का कारण क्या है. इस लेख में हम लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस चेक करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार लाडली बहना योजना स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
किस प्रकार चेक करें लाडली बहना योजना का पेमेंट स्टेटस
- मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाइट – https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा.
- अब आप होमपेज पर मौजूद ऑप्शन आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के ऊपर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- यहाँ आपकों अपने आवेदन क्रमांक या समग्र क्रमांक को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपकों कैप्चा को दर्ज करके OTP भेजे विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा.
- अब आपक़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
- आपको इस OTP को दर्ज करना होगा व खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप ऐसा करेंगे योजना के तहत आपक़े भुगतान की स्थिति आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- इस प्रकार आप बड़ी आसानी से लाडली बहन योजना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
लखपति बहना योजना
लाडली बहना योजना की रसीद कैसे करें डाउनलोड
- इसके लिए सबसे पहले आपकों लाडली बहना योजना एमपी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा.
- अब वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए “आवेदन की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- यहां आपकों ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक/सदस्य समग्र आईडी और कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
- इस OTP कों आपको ओटीपी के स्थान पर दर्ज करना होगा.
- इतना करने के बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने आवेदन की रसीद खुलकर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर पाएंगे.