Lado Lakshmi Yojana 1st Installment: महिलाओं को अप्रैल महीने से मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lado Lakshmi Yojana 1st Installment: हरियाणा में गत अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हुए थे. चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ऐलान किया गया था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की जाएगी. ऐसे में बीजेपी पार्टी जीत चुकी है और हरियाणा में अपनी सरकार बन चुकी है. अब महिलाओं को सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादे को पूरा करने का इंतजार है. आपको बता दें कि महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

महिलाओं को जल्द मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ

सरकार की तरफ से भी लाडो लक्ष्मी योजना को संचालित करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. महिलाओं को जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त प्रदान की जाएगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से भी निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द योजना को क्रियान्वित किया जाए और महिलाओं तक योजना का लाभ पहुंचाया जाए. भाजपा सरकार की तरफ से विधानसभा चुनाव में सभी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया था, मगर अब यह लाभ सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मिलेगा.

अप्रैल महीने से शुरू हो सकती है योजना की किस्त 

प्रदेश सरकार इस योजना की घोषणा अगले महीने बजट सत्र में करेगी. राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सबकुछ सही रहा तो अप्रैल महीने से योजना का लाभ मिलने लगेगा. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 20 अहम वादे किए थे. इनमें पहला संकल्प लाडो लक्ष्मी योजना का ही था. सरकार आगामी बजट सत्र में इस योजना के लिए लगभग 10 से 12 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने जा रही है. सरकार इस महत्वपूर्ण घोषणा की पूर्ति के लिए फिजूल खर्ची और अन्य योजनाओं का खर्च घटा सकती है.

इन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ 

लाडो लक्ष्मी योजना की आवेदनकर्ता महिला की उम्र 18 साल से ज्यादातर होनी चाहिए. इसे अप्रैल से लागू किया जाएगा. यह योजना 18 से 60 साल तक की महिलाओं के लिए होगी. 60 साल की उम्र के बाद बुजुर्ग पेंशन मिलती है, जिसमें तीन हजार रुपए दिए जाते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की सालाना आय 21.80 लाख से कम होनी चाहिए.

सभी महिलाओं को लाभ देने पर हर महीने चाहिए होगा इतना बजट

राज्य में 18 साल से ज्यादातर उम्र की सभी महिलाओं की संख्या 95 लाख से ज्यादा है. बुजुर्ग और विधवा पेंशन पाने वाली महिलाओं को हटाने के बाद भी यह संख्या 75 लाख रह जाती है. ऐसे में अगर योजना का लाभ इन सभी महिलाओं को दिया जाए तो हर महीने 1575 करोड़ और सालाना 18,900 करोड़ रुपए चाहिए होंगे.

बिमा सखी योजना फॉर्म

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

सरकार ने अब योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं तक सीमित करने का फैसला किया है. प्रदेश में 52.95 लाख बीपीएल परिवार हैं. इनमें करीब 50 लाख महिलाएं हैं. वित्त एवं योजना विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, केवल गरीब महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने पर 1000 करोड़ और सालाना करीब 10-12 हजार करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है. ऐसे में अब लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दिया जाएगा.

योजना के लिए हो चुकी है पूरी तैयारी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है  कि सरकार लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे. इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है. मार्च में बजट सत्र के बाद इसे लागू किया जाएगा. इस योजना के लिए अलग से बजट का प्रावधान होगा. इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं.

लाडो लक्ष्मी योजना लिस्ट देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Lado Lakshmi Yojana 1st Installment: महिलाओं को अप्रैल महीने से मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button   WhatsApp Icon