Udyam Kranti Yojana: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के उत्थान और विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. आज हम सरकार की इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है “मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना” के बारे में बात कर रहे हैं. यह एक ऐसी योजना है, जिसमें मध्यप्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है.
इस योजना के जरिये युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें 1 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालित की जा रही है.
अपना रोजगार शुरू करने के लिए दिया जाएगा 25 लाख तक का लोन
अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह खबर अंत तक देखें. हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार मध्य प्रदेश राज्य के युवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं और अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं. मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के जरिये ग्रामीण और शहरी युवाओं को स्वरोजगार प्रदान किया जाएगा. इस योजना में आवेदन करने के बाद युवाओं को राज्य सरकार की ओर से 25 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा. यह लोन व्यवसाय शुरू करने के लिए दिया जाएगा.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से ज्यादातर नहीं होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 8वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ आवेदक को तभी दिया जाएगा, जब आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए या उससे कम होगी.
- अगर आवेदन करने वाला व्यक्ति इनकम टैक्स भरता है, तो उसे पिछले 3 साल की आयकर विवरण की जानकारी सरकार को देनी होगी.
- आवेदन करने वाला व्यक्ति ने वर्तमान में किसी भी राज्य या केंद्र सरकार की स्वरोजगार योजना का लाभ नहीं होना चाहिए.
- आवेदन करने से पहले यह जांच जरूर कर ले की आपने पहले किसी भी बैंक से लोन नहीं लिया हुआ हो. यदि ऐसा है तो आप किसी वित्तीय संस्था से डिफाल्टर नहीं होने चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए किस प्रकार करें आवेदन
- इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर संपर्क करना होगा.
- बैंक शाखा की तरफ से अधिकतम 6 हफ्ते में आवेदन पर फैसला लिया जाएगा.
- आवेदन स्वीकार किए जाने की स्थिति में बैंक द्वारा 1 महीने के अंदर लोन की राशि वितरण करके पोर्टल पर अपलोड की जाएगी.
- मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए संबंधित जिले के जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में जाकर संपर्क किया जा सकता है.
- इस प्रकार आप योजना में आवेदन कर पाएंगे और योजना का लाभ उठा पाएंगे.