Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025: राजस्थान सरकार की तरफ से राज्य की बालिकाओं के लिए एक योजना शुरू की गई है. राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना है. यह योजना विशेष तौर पर राज्य की बालिकाओं के लिए शुरू की गई है जिसके तहत उन्हें विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं. अगर आप भी सरकार की इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह खबर जरूर पढ़ें. हम आपके लिए सरकार की इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी लेकर हाजिर है ताकि आप आसानी से योजना में आवेदन कर पाए और योजना का लाभ उठा पाए.
राजस्थान राज्य में शुरू हुई नई योजना
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना की शुरुआत की थी. इस स्कीम के अंतर्गत कक्षा दसवीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ अंक या फिर उससे ज्यादातर अंक लाने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि द्वारा सम्मानित किया जाएगा.सरकार ने बालिकाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की है जो कि उनको एक सफल और स्वतंत्र जीवन जीने में उपयोगी होगी.
योजना के तहत बालिकाओं को दिए जाएंगे पुरस्कार
केंद्र सरकार के साथ-साथ कई राज्य की सरकारों ने भी राज्य स्तर पर बालिकाओं को विभिन्न अवसर प्रदान करने के लिए तथा उन्हें शिक्षक आत्मनिर्भर और साकार बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की है. इसी के चलते राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है. इस स्कीम के अंतर्गत 12वीं कक्षा में राज्य स्तर पर 51000 और 10वीं कक्षा में 31000 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. इसके अतिरिक्त जिन बालिकाओं ने जिला स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उन 10वीं और 12वीं कक्षा की बालिकाओं को 11000 रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
- राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना के अंतर्गत कक्षा दसवीं तथा 12वीं की छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं.
- राज्य की ऐसी बुद्धिमान बालिकाएं जिन्होंने जिला स्तर या राज्य स्तर पर निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक या उससे ज्यादातर अंक अर्जित किए हैं वह इस योजना के लिए पात्र होगी.
- अगर एक परिवार की एकमात्र संतान बेटी ही है या फिर परिवार में दो संताने और दोनों बेटियां ही हैं या उससे ज्यादातर बेटियां हैं तो यह सब आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होगी.
- लाभार्थी का बैंक का अकाउंट जिसमें पुरस्कार की राशि जमा की जाएगी वह बैंक से लिंक होना चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों की फोटो कॉपी
- संस्थान प्रधान का अनुशंसा पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
किस प्रकार कर सकते हैं योजना में आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान राज्य की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आवेदक यह आवेदन पत्र अपने स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा.
- मेन पेज पर आपको “एकल द्विपुत्री योजना” के विकल्प को चुनना होगा.
- एकल द्विपुत्री योजना को चुनते ही आपके सामने आधिकारिक नोटिफिकेशन आ जाएगा.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट a4 साइज के कागज पर लेना होगा.
- अब आपको आवेदन फार्म में पूछी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
- आवेदन फार्म में छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, रोल नंबर, कक्षा, बैंक खाता नंबर इत्यादि की जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी.
- इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे.
- इसके बाद आपको अपने विद्यालय के संस्था प्रधान के पास इसको ले जाकर इस आवेदन फार्म को सत्यापित करवाना होगा.
- प्रधानाचार्य आपके आवेदन पत्र तथा दस्तावेजों की जांच ध्यान पूर्वक करेंगे और अगर सब कुछ सही पाया गया तो उसे प्रमाणित करेंगे.
- इसके बाद आपको आवेदन फार्म को निर्धारित तिथि तथा रजिस्टर्ड डाक के जरिये माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के पते पर भेजना होगा.
- इस प्रकार आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.