Mangla Pashu Bima Yojana 2025: राजस्थान सरकार की तरफ से 2024 के बजट में एक नई योजना की घोषणा की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को लाभ पहुंचाना था. जिस योजना की हम बात कर रहे हैं उस योजना का नाम “मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना” है. यह स्कीम राज्य के पशुपालकों के लिए काफ़ी लाभकारी साबित हो सकती है, क्योंकि इसके तहत अब पशुओं का 5 लाख रुपये तक का बीमा किया जाएगा.
पशुओं का होगा 5 लाख का बीमा
इसके अंतर्गत गाय, भैंस, ऊंट और अन्य पशुओं को बीमा कवरेज मिलेगा, जिससे पशुपालकों को उनके पशुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी. यह योजना पशुपालकों के लिए काफी कारगर साबित होने वाली है क्योंकि इसके तहत उन्हें अपने पशुओं की सुरक्षा की गारंटी मिलेगी. योजना के तहत पशुओं का 5 लाख तक का बीमा करवाया जाएगा. ऐसे में यह योजना पशुपालकों को काफी लाभ देने वाली है.
21 लाख पशुओं का किया जाएगा बीमा
मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत गाय, भैंस, ऊंट, भेड़ और बकरियों को बीमा कवर प्रदान किया जाएगा. आवेदकों को ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ केवल उन पशुओं को मिलेगा जिनकी स्वच्छता और स्वास्थ्य स्थिति ठीक हो. अगर पशु को किसी जहरीले पदार्थ या घास के कारण बीमारी होती है, तो उसे इस बीमा के अंतर्गत कवर नहीं किया जाएगा. यानी कि ऐसी स्थिति होने पर पशुओं को बीमा का एवरेज नहीं मिलेगा. राज्य सरकार की तरफ से इस योजना के तहत कुल 400 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके जरिये 21 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगा.
योजना का लाभ लेने के लिए क्या रहेगा पात्रता मानदंड
- इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान के स्थायी निवासी पशुपालकों को ही प्रदान किया जाएगा.
- इस योजना का लाभ देशी नस्ल की दुधारू गायों के लिए ही होगा.
- यह योजना राज्य के किसानों और पशुपालकों को उनके पशुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए सुरक्षा देगी.
- योजना का लाभ लेने के लिए आप इन सभी पात्रता मानदंडो को पूरा करते हो तभी आपको योजना का लाभ मिलेगा.
कैसे करें मंगला पशु योजना में अपना आवेदन
पशुपालक इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं और योजना में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया में जरूरी दस्तावेज़ों की जानकारी और आवेदन फॉर्म को भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध होगी. यानी कि आवेदकों को योजना के तहत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. सरकार द्वारा इस योजना का प्रचार और आवेदन के लिए कई केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे, ताकि हर पशुपालक इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके और योजना का लाभ उठा सके. योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको केंद्र पर जाना होगा.