Lado Lakshmi Yojana Pension List: हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना की लाभार्थी सूची जारी, यहां से करें अपना नाम चेक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lado Lakshmi Yojana Pension List: हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना की गांववार लाभार्थी सूची जारी कर दी है। अब महिलाएँ घर बैठे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपने गाँव की सूची में अपना नाम आसानी से देख सकती हैं। जिन महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया था, वे अब लाभार्थियों की नई सूची में अपना नाम चेक कर सकती हैं। सूची में जिन भी महिलाओं का नाम शामिल होगा, उन्हें ही लाडो लक्ष्मी योजना की किस्त का भुगतान किया जाएगा

लाडो लक्ष्मी योजना

हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत में महिलाओं को हर माह ₹2100 देने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत दो किस्तों की राशि ₹2100-₹2100 लाभार्थी महिलाओं के खातों में भेजी भी जा चुकी है। अब महिलाएँ तीसरी किस्त का इंतजार कर रही थीं, लेकिन योजना में किए गए नए बदलावों के चलते तीसरी किस्त पहले की तरह ₹2100 नहीं मिलेगी। इसके बजाय सरकार अब एकमुश्त ₹6300 की राशि प्रदान करेगी।

Lado Lakshmi Yojana Pension List

स्कीम नामदीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना
राज्यहरियाणा
लाभ₹2100 महीना
पहली किस्त1 नवंबर 2025
दूसरी किस्त3 दिसंबर 2025
तीसरी किस्तमार्च 2026
लाभार्थीमहिलाएं
आधिकारिक वेबसाइटpension.socialjusticehry.gov.in

लाडो लक्ष्मी योजना पात्रता

  • आवेदक महिला हरियाणा की मूल निवासी होनी चाहिए.
  • आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए. अविवाहित महिला की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • महिला के परिवार की आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
  • महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • महिला पहले किसी पेंशन स्कीम का लाभ न ले रही हो।

पीएम उज्ज्वला 3.0 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Lado Lakshmi Yojana Pension List कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले pension.socialjusticehry.gov.in अधिकारी वेबसाइट पर जाएं.
  • उसके बाद “Beneficiary List” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब अपने जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें.
  • स्कीम वाले क्षेत्र में Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 2025 सेलेक्ट करें.
  • अब दिखाएगा कैप्चा कोड भर और View Beneficiary List पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने आपके गावँ लिस्ट आ जाएगी. इस लिस्ट में जिन भी महिलाओं का नाम है उन्हें लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

Important Links

Lado Lakshmi Yojana Pension List Check Linkयहां क्लिक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment