Haryana E Rickshaw Yojana : हरियाणा सरकार हरियाणा की महिलाओं के लिए एक और नई योजना का शुभारंभ करने वाली है। इस योजना का नाम हरियाणा ई-रिक्शा योजना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को ई-रिक्शा खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी दी जाती है।
अगर आप भी हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत।
क्या है हरियाणा ई-रिक्शा योजना का उद्देश्य
हरियाणा ई-रिक्शा योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की समाज में भागीदारी को बढ़ाना है। अभी भी बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर महिलाओं को पुरुष के मुकाबले कम समझ जाता है। इसी चीज को खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को ई रिक्शा खरीदने पर सरकार की तरफ से 50% तक की सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार कुल 692 लाख रुपए खर्च करने वाली है। इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को दिया जाएगा।
इस योजना के तहत 400 बीपीएल परिवार की महिलाएं, 100 विधवा महिलाएं, 500 दूसरे वर्ग की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार व विधवा महिला को ई रिक्शा खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी दी जाती है और दूसरे वर्ग के महिलाओं को इस योजना के तहत 30 फ़ीसदी सब्सिडी दी जाती है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला को ई रिक्शा चलाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस योजना में पहले आओ पहले पाओ का प्रावधान रखा गया है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
- हरियाणा ई-रिक्शा योजना के तहत केवल हरियाणा की मूल निवासी महिला आवेदन कर सकती है।
- जिन महिलाओं के परिवार के सालाना आय एक लाख 80 हजार से कम है वह महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है।
- अन्य जाति महिला के परिवार के सालाना आय 3 लाख से कम होने चाहिए।
- आवेदक महिला की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होने जरूरी है।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
हरियाणा ई-रिक्शा योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला को फैमिली आईडी, आधार कार्ड, बैंक खाता की कॉपी, हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, ई रिक्शा खरीद का बिल, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा ई-रिक्शा योजना के तहत आवेदन करने के लिए महिलाओं को हरियाणा महिला विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा। आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच की जाएगी। अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो आपको ई-रिक्शा की कीमत की 50% सब्सिडी राशि दी जाएगी।