Gaura Devi Kanya Dhan Yojana : उत्तराखंड सरकार ने बेटियों की सहायता के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं में से एक योजना गौरा देवी कन्या धन योजना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली बेटियों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म पर ₹11000 की राशि माता-पिता को दी जाती है। इतना ही नहीं 12वीं पास करने पर बेटियों को 51000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के लिए शुरू की गई है। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत।
क्या है गौरा देवी कन्या धन योजना
उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना बेटियों के लिए एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर बेटी के माता-पिता को सरकार की तरफ से ₹11000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। जब बेटी 12वीं पास करती है तब उसके बैंक अकाउंट में सरकार की तरफ से ₹51000 की फिक्स्ड डिपॉजिट की जाती है जो 5 वर्ष की अवधि के बाद ब्याज समेत 75000 हो जाते हैं यानी इस योजना के तहत कुल मिलाकर बेटी को 86000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
- उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत केवल उत्तराखंड के स्थाई निवासी आवेदन कर सकते हैं।
- बालिका बीपीएल परिवार से संबंधित होनी जरूरी है।
- बालिका की आयु 25 वर्ष से कम होने चाहिए।
- ग्रामीण क्षेत्र के परिवार की सालाना आय 15876 रुपए से कम होनी चाहिए, वहीं शहरी क्षेत्र के परिवार की सालाना आय 21206 से कम होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड भत्ता योजना फॉर्म
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई गई गौरा देवी कन्या योजना के तहत आवेदन करने वाली उम्मीदवार को आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, ग्राम प्रधान से सत्यापित विवाहित होने का प्रमाण पत्र, छात्र का रोल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइट फोटो शामिल है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको गौरी देवी कन्या धन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर आवेदन की वर्तमान स्थिति जाने विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा जहां जिला ब्लॉक स्कूल की जानकारी को दर्ज करना होगा और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा। अब सर्च विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब आपको एक आवेदन पत्र दिखाई देगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा। अब आपको पंजीकृत स्कूल की सूची में से किसी एक स्कूल को सेलेक्ट करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो आपको सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी।