E Shram Pension Scheme 2025 : भारत सरकार ने मजदूर वर्ग के लोगों की सहायता के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं में से एक योजना ई-श्रम पेंशन योजना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले मजदूरों को 60 साल की आयु के बाद ₹3000 प्रति महीना पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को ई-श्रम योजना के तहत आवेदन करना होगा।
उम्मीदवार इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको ई-श्रम पेंशन योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत।
क्या है ई-श्रम पेंशन योजना
ई-श्रम कार्ड योजना असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ई-श्रम कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड को दिखाकर उम्मीदवार सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठा सकता है। ई-श्रम कार्ड धारक को न केवल मंथली पेंशन सुविधा दी जाती है बल्कि बीमा कवर भी दिया जाता है। यह कार्ड एक डिजिटल कार्ड होता है। इस कार्ड के लिए 16 से 59 साल का उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
कैसे बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल पर जाना होगा। यहां होम पेज पर रजिस्टर ई-श्रम ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
इसके बाद ओटीपी वेरीफिकेशन करना होगा। अब आपको मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा। ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवार को केवल मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।