PM Kisan 19Th Kist date: किसान हमारे देश का आधार है. हमारे देश के विकास और इसे आगे बढ़ाने के लिए किसान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पर किसानों की स्थिति फिर भी अच्छी नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा किसानों के लिए एक योजना शुरू की गई है. सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. यह योजना इसलिए शुरू की गई है ताकि किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा सके.
हर साल दिए जाते हैं ₹6000
किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को ₹6000 की राशि उपलब्ध करवाई जाती है. किसानों को इस राशि का लाभ प्रत्येक वर्ष मिलता है. योजना का पैसा किसानों को 2000 के तीन समान किस्तों में वितरित किया जाता है. यह पैसा डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी डीबीटी माध्यम से जारी किया जाता है. इस प्रकार किसानों को योजना का लाभ सीधे तौर पर मिलता है. इस योजना का लाभ लेकर किसान आर्थिक रूप से सक्षम हो सकते हैं और इस राशि का इस्तेमाल अपनी फसल की पैदावार को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं.
बढ़ सकती है योजना की राशि
फिलहाल इस बारे में बातचीत भी चल रही है कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक राशि को बढ़ाया जा सकता है. जी हां सरकार द्वारा लगातार इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है की योजना के तहत मिलने वाली राशि को डबल या फिर 10000 किया जाए. अगर ऐसा हो जाता है तो किसानों को अच्छा मुनाफा होने वाला है. अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ऐसे में अभी सिर्फ ₹6000 ही मिल रहे हैं.
कब आएगी 19वीं किस्त
वर्तमान समय में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18 किस्त जारी हो चुकी हैं. ऐसे में लाभार्थी किसानों को योजना की अगली किस्त का इंतजार है. ऐसे में आज हम आपके लिए योजना की अगली किस्त यानी 19वीं किस्त के लिए अपडेट लेकर आए हैं. अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ लेते हैं और जानना चाहते हैं की योजना की अगली किस्त कब तक जारी की जाएगी तो हमारी यह खबर आपके लिए काफी जरूरी हो सकती है.
24 फ़रवरी कों जारी होगी योजना की अगली किस्त
आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी. आने वाले कुछ दिनों में योजना का पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा. बता दे कि किसान सम्मन निधि योजना की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजना की 19वीं किस्त भागलपुर बिहार से जारी की जाएगी.
देश के लाखों करोड़ो किसानों कों होगा लाभ
ऐसे में किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है और उन्हें जल्द ही योजना की अगली किस्त मिलने जा रही है. अगली किस्त का वितरण 24 फरवरी 2025 को किया जाएगा. देश के लाखों किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें सभी पात्रता को पूरा करना होगा. जो भी किसान योजना के तहत सभी पात्रता को पूरा करेंगे उन्हें अवश्य ही योजना का लाभ मिलेगा.