Ladki Bahin Yojana Bad News 2025: महाराष्ट्र सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए एक योजना चलाई जा रही है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम माझी लाडकी बहीण योजना है. इस स्कीम के तहत राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. हालांकि, हाल ही में एक अहम अपडेट सामने आई है, जिसके अनुसार लगभग 5 लाख महिलाओं को अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए एक बुरी खबर देखने को मिल रही है. सरकार ने इन महिलाओं को अपात्र घोषित करते हुए लाभार्थी सूची से उनके नाम हटा दिए हैं.
कब हुई थी योजना की शुरुआत
माझी लाडकी बहीण योजना की शुरुआत 28 जून 2024 को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी द्वारा की गई थी।.इस योजना का लक्ष्य राज्य की 21 से 65 वर्ष की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा कर पाये. शुरुआत में, प्रत्येक लाभार्थी महिला को हर महीने 1,500 रुपये की सहायता दी जाती थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया गया.
लाभार्थी सूची से क्यों हटाए गए महिलाओं के नाम
महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक विभिन्न कारणों से 5 लाख महिलाओं को अपात्र पाया गया है. इनमें से 1.5 लाख महिलाओं की आयु 65 साल से ज्यादा थी, जबकि 1.6 लाख महिलाएं या तो चार पहिया वाहन की मालिक थीं या नमो शेतकारी योजना जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही थीं. इन सभी कारणों से इन महिलाओं कों योजना के लिए अपात्र पाया गया और इन लाभार्थी महिलाओं के नाम लाभार्थी सूची से हटा दिए गए हैं.
योजना का लाभ लेने के लिए क्या रहेगी जरूरी पात्रता
- माझी लाडकी बहीण योजना में आवेदन करने वाली महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
- माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए.
- आवेदक महिला के परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी, आयकर दाता या ट्रैक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए.
- आवेदिका महिला किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही हो तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा.
कैसे देखें अपात्र महिलाओं की लिस्ट
- अगर आपने भी इस योजना के तहत आवेदन किया था और आप योजना का लाभ ले रहे हैं और अब आप यह जानना चाहती हैं कि कहीं आपका नाम अपात्र महिलाओं की लिस्ट में शामिल तो नहीं है तो आप बड़ी आसानी से इस लिस्ट को चेक कर सकती हैं.
- लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको महाराष्ट्र माझी लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब होम पेज पर ‘अपात्र लाभार्थी सूची’ विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब अपने जिले, तहसील, और ग्राम पंचायत का चयन करना होगा.
- इसके बाद ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने अपात्र महिलाओं की सूची खुलेगी, जिसमें आप अपना नाम ढूंढ सकती हैं.
- यदि इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपको पहले के जैसे योजना का लाभ मिलता रहेगा.